चंदन मिश्र
ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। डिटेक्टिव स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-20 क्षेत्र में एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से चार देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया गया है। हथियारों की अनुमानित कीमत 1 लाख 90 हजार आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज किया है। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ डडू माजरा का रहने वाला सुनमत उर्फ डांगर अवैध हथियार बेचने की फिराक में सेक्टर-20 के कुंडी गांव के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को मौके से काबू किया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो चार देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी हथियारों का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।