ग्राउंड रिपोर्ट, मोहाली। मोहाली प्रशासन शहर की सडक़ों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। एयरपोर्ट रोड सहित प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से पीक ऑवर्स के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रस्ताव के लिए जिला मोहाली उपायुक्त कोमल मित्तल ने एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस और नगर निगम आयुक्त परविंदर पाल सिंह के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
– सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी
बैठक में तय किया गया कि जब तक वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाते, तब तक सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी लगाई जाए। उपायुक्त ने पुलिस व अन्य विभागों से विस्तृत सुझाव मांगते हुए कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों, नगर निगम, जीएमएडीए और जिला पुलिस को तेजी से काम करना होगा।
-ट्रैफिक सुधार के लिए सुझाए गए अन्य कदम
एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस ने एयरपोर्ट रोड पर स्थित आईआईएसईआर के पास ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए अस्थायी रोड बाइफर्केशन का सुझाव दिया। इससे सडक़ पर वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सकेगी। नगर निगम आयुक्त परविंदर पाल सिंह ने शहर में बढ़ती आवारा व दुग्ध उत्पादक पशुओं की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि नगर निगम सीमा से बाहर एक समर्पित डेयरी/पशु पालन परिसर की स्थापना का प्रस्ताव है। इसके तहत स्थानीय पशु मालिकों को अपने पशुओं को परिसर में रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही, गोबर के उचित निस्तारण को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि सीवर चोक जैसी समस्याएं न हों।
मोहाली में पीक ऑवर्स के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर लगेगी रोक, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
