पंचकूला। मर्चेंट नेवी के इंजीनियर को आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 1.35 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एमडीसी स्थित स्टेट साइबर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, करनाल निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया है कि साल 2006 से वे मर्चेंट नेवी में इंजीनियर के तौर पर मुम्बई में कार्यरत है। 12 मार्च 2024 को एक अंजान व्हाट्स एप गु्रप में उन्हें एड किया गया। उनके व्हाट्स एप नंबर पर दूसरे नंबर से मैसेज आया। उसने अपने आप को मनी कंट्रोल पर ग्राहक सेवा से रुपिंद्र बताया। उसने शिकायतकर्ता को बताया कि वह स्टॉक विश्लेषक है और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के बारे में फ्री सर्विस देने का बताकर उन्हें लिंक भेजा। शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया और वे ग्रुप में जॉइन हो गए। इसके बाद उन्हें गु्रप से ट्रेडिंग के बारे व्हाट्स एप पर लुभावने मैसेज आने शुरु हो गए। उन्हें ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए पैसे लगाने के उपरांत अधिक लाभ देने के मैसेज आने शुरु हो गए। वे आरोपियों के झांसे में आ गए। 29 मार्च को गु्रप से मैसेज आया कि इस गु्रप को छोडकर दूसरा व्हाटसएप ग्रुप जॉइन करना होगा। शिकायतकर्ता ने दूसरा ग्रुप जॉइन कर लिया। उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेजा गया। उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया और उनका अकांउट खुल गया। 12 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक उन्हें धोखे में रखकर अलग-अलग प्रलोभन देकर उनसे 1.35 करोड़ रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया कि आरोपियों के द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से लोगों को ठगी का शिकार करके अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाकर धोखाधडी की जा रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके साथ ठगी करते समय जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किय गया था। वह नंबर अब भी उपरोक्त व्हाट्सएप गु्रप में है, वह चैटिगं से इनके साथ जुडा हुआ हुआ है। ताकि और भी जानकारी प्राप्त कर सके। इसक बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी।