पंचकूला। सेक्टर 17 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान अनुराग सिंह (21) अभयपुर पंचकूला निवासी के रूप में हुई है। हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे राजीव कॉलोनी के पास हुआ है।
शिकायतकर्ता आदर्श सिंह (20) अपने बड़े भाई अनुराग सिंह के साथ अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। आदर्श ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दुर्घटना के वक्त अनुराग बाइक चला रहा था और आदर्श पीछे बैठा था।
मोटरसाइकिल गाड़ी के नीचे फंसी
जैसे ही दोनों भाई लेबर चौक के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार सफेद पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में आदर्श और अनुराग सड़क पर गिर गए और मोटरसाइकिल गाड़ी के नीचे फंस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरोपी चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे में आदर्श बेहोश हो गया था और जब उसे होश आया तो उसे अपने भाई अनुराग की मौत की जानकारी मिली। सेक्टर 14 थाना पुलिस मामला दर्ज आगामी जांच में जुट गई है।