पंचकूला। सेक्टर-9 में देर रात चोर घर में चोरी करने के लिए घर में घुसे थे, लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। जैसे ही चोर घर के अंदर घुसे ग्लोबल सिक्योरएक्स का अलार्म बजने लगा और इसकी सूचना कंपनी के कन्ट्रोल रूम पहुच गयी। तभी चोर मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात ग्लोबल सिक्योरएक्स ने फिर से बड़ी चोरी की वारदात होने से बचा लिया है।
देर रात चोर करीब 1 बजे सेक्टर-9 स्तिथ घर मे घुसे। घर के मालिक विकास महाजन घर पर नहीं थे। वे गर्मी की छुट्टियों होने के चलते बाहर गए हुए थे। चोरो ने घर की पहली मंजिल के पीछे का दरवाजा तोड़ दिया । उसके बाद चोरो ने घर में प्रवेश किया। उसी दौरान ग्लोबल सिक्योरेक्स द्वारा स्थापित मोशन सेंसर ने उन्हें पकड़ लिया और सायरन बजना शुरू हो गया। चोरो को पता चल गया कि हम पकड़े जाएंगे, वे सायरन की आवाज के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। जैसे ही अलार्म बजा, उसके तुरंत बाद ग्लोबल सिक्योरेक्स के कंट्रोल रूम में सूचना पहुची। सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और मकान मालिक से संपर्क किया। मकान मालिक ने अपने पड़ोसी को सुरक्षा कर्मियों के साथ घर की जांच करने के लिए अंदर जाने के लिए कहा। घर में सब कुछ सुरक्षित था। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई, जिसमें दोनों चोर दिखाई दे रहे हैं।