ई-रिक्शा ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत

ग्राउंड रिपोर्ट, पिंजौर। ईशरनगर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास वीरवार शाम को  ई-रिक्शा चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिस कारण व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राज देव पिंजौर निवासी के रूप में हुई है। पिंजौर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चन्दा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पति राज देव राम पेशे से टाइल्स लगाने का काम करता था। वीरवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वे दोनों बाजार में सामान लेने जा रहे थे। सीआरपीएफ कैंप के पास सडक़ किनारे चलने के दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनके पति को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया और राज देव राम उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और किसी तरह ई-रिक्शा को हटाकर राज देव को बाहर निकाला गया, लेकिन वह तब तक बेहोश हो चुके थे। परिजन और जान-पहचान के लोग उन्हें तत्काल सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चन्दा देवी ने बताया कि हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, उन्होंने रिक्शा का नंबर नोट कर लिया और चालक की पहचान अमित सेक्टर-7 पंचकूला निवासी के रूप में हुई है। चन्दा देवी ने आरोप लगाया कि हादसा ई-रिक्शा चालक की लापरवाही, तेज गति और बिना हॉर्न चलाने के कारण हुआ। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *