पंचकूला निवासी 9 साल के बच्चे का शव घग्गर नदी से बरामद, अपहरण की आशंका

ग्राउंड रिपार्ट,पंचकूला। मुबारकपुर घग्गर नदी से शनिवार देर शाम को 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आदित्य ( 9) निवासी सेक्टर 20, आशियाना कंपलेक्स पंचकूला के रूप में हुई है।
मृतक के  पिता अमर ने बताया की आदित्य चौथी कक्षा का छात्र था और शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्त के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने सेक्टर-20 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की और देर शाम मुबारकपुर के पास घग्गर नदी में उसका शव मिला। मुबारकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
आदित्य के साथ मौजूद उसके दोस्त ने पुलिस को बताया कि जब वे सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी के पास पहुंचे तो एक गाड़ी सवार ने आदित्य को अपने साथ बिठा लिया था। इसके बाद से वह लापता हो गया।  फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच जारी है। मृतक के पिता पेंटर काम करते हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा था। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *