साइड में बैठे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत दो लोग घायल


पंचकूला। इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। साइड में बैठे तीन लोगों पर सामने से आई तेज रफ्तार कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एक व्यक्ति की मौके पर मौत होगी। जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान दीपक हरमिलाप नगर निवासी के रूप में हुई है । वहीं घायलों की पहचान उमेश शर्मा और सोनू के रूप में हुई है। आरोपी चालक अस्पताल में अपनी कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर सेक्टर 19 पुलिस चौकी के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और कार को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, उमेश शर्मा ने बताया कि वीरवार शाम को वह अपने जानकार दीपक और सोनू के साथ इंडस्ट्रियल एरिया फेस दो मैं बैठा हुआ था। शाम करीब 6 बजे सामने से एक तेज रफ्तार वरना कार आई और सीधी तीनों को टक्कर मार दी। समय रहते उमेश और सोनू ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई जबकि दीपक कर की चपेट में आ गया। इसके तुरंत बाद सोनू ने गाड़ी स्टार्ट किया और दोनों घायल और कार सवार को लेकर उसी की कार में सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल पहुंचा।

मृतक दीपक का फ़ाइल फ़ोटो

मृतक दीपक का फ़ाइल फोटो

जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने दीपक को मृत्यु घोषित कर दिया। जब सोनू ने चालक को यह बात बताई तो आरोपी अपनी कर छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया। सूचना पाकर सेक्टर 19 पुलिस चौकी के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और कार को कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों लो का उपचार अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *