– फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची
पंचकूला। देर रात सेक्टर 16 स्थित शोरूम के दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई । आग लगने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसा, सेक्टर 16 स्थित शोरूम की दूसरी मंजिल पर फार्मा व दूसरी कंपनियों के ऑफिस बने हुए हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। पास ही अग्रवाल भवन में कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आग को देखा और उसके तुरंत बाद डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड एंबुलेंस व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फायर के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पहले छत पर पहुंचे और आग पर काबू पानी की कोशिश की गई। उसके बाद शोरूम के पीछे से सीढ़ी लगाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कर्म का पता नहीं लग पाया है । बताया जा रहा है कि दो केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गए। जिसमें लाखों रुपये का सामान था। फायर ब्रिगेड की सूझबूझ के कारण आग आगे दूसरे केबिन तक नहीं पहुंची पाई और आग पर काबू पा लिया गया।