- पंचकूला। क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने सेक्टर 27 में स्नैचिंग की वारदात देने वाले दो आरोपियों को वारदात के 1 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशोक (20), गांव नग्गल पंचकूला और देव (19) गांव माणक्या निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है।
- पुलिस के अनुसार, सुदेश कुमार सेक्टर 26 निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका एग्रीकल्चर टूल्स का बिजनेस फेस -1 पंचकूला में है। 1 नवंबर की रात को वे सेक्टर 27 के विक्रम विहार में टहल रहे थे। तभी एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उनके पीछे से आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। सूचना के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम के उप निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 27 घग्गर नदी के पास से दो आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक आरोपी से मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ चंडीमंदिर थाना में मामला दर्ज किया गया है।