पंचकूला। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी के एसी के आउटडोर से कॉपर पाइप चोरी करने वाले चोर को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शेरा उर्फ बिल्लू पिंजौर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पता कर रही है कि उसने और कितनी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 17 सितंबर को अस्पताल की मोर्चरी बिल्डिंग के बाहरी दीवार पर लगे आउटर बॉक्स से कॉपर पाइप चोर ने चोरी कर ली थी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की शिकायत पुलिस में दी गई थी। इससे पहले भी अस्पताल से चोरियां हो चुकी है।