पंचकूला। जिले में हुक्के पर प्रतिबंध लगने के बावजूद ग्राहकों को रेस्टोरेंट में पिलाया जा रहा था हुक्का। गुप्ता सूचना मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस रेस्टोरेंट में पहुंची और तीन हुक्कों को जब्त किया है। पुलिस ने अंकुश, संदीप कुमार, वंश, विनय गर्ग, जसपिंद्र, अमित कश्यप और रजत सूद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि आभा रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा हैद्ध सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची होटल में बने रेस्टोरेंट के अंदर देखा तो 1 हजार रुपये में हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन अलग-अलग टेबलों पर पांच लोग बैठकर हुक्का पी रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन हुक्के तीन चिलम, पाइप और फ्लेवर के डब्बे बरामद किए। पुलिस ने हुक्के को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।