पंचकूला। ओल्ड पंचकूला स्थित खड़क मंगोली की झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण 7 से 8 झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। अब तक की जांच में आग लगाने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । आग लगने के बाद झुग्गियों में रखें सिलेंडर फटे। जिस कारण आग और ज्यादा भीषण हो गई। इसके तुरंत बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाते ही फायर बिग्रेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 7 से 8 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ था। मौके पर खड़े मोटरसाइकिल और ऑटो भी जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की कारण लोगो का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं पास में पीडब्ल्यूडी का ऑफिस भी है। जैसे ही कर्मचारियों को आग की सूचना मिली वे बाहर भागे। फायर कर्मचारी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लेती।
-महिला ने बेटी की शादी के लिए रखे थे 4 लाख रुपये जलकर हुए रख
खड़क मंगोली झुगी में रहने वाली एक महिला की बेटी की अगले महीने शादी थी। जिसके लिए महिला ने घर में करीब चार लाख रुपए कैश, ज्वैलरी और अन्य सामान रखा था। वह सारा जलकर राख हो गया महिला के घर में हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ हैं।