पंचकूला पिंजौर के अमरावती पुल से कूद कर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान थनन बद्दी हिमाचल निवासी के रूप में हुई है। सूचना पाते ही अमरावती पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की इसके बाद शक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 10 बजे बुजुर्ग बिना बताए घर से निकल गए थे।
दोपहर करीब 12 बुजुर्ग ने अमरावती स्थित पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग का सिर पत्थर से टकराया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।