आरोपियों ने पुलिस लाइन के सामने दिया था वारदात को अंजाम
पंचकूला। क्राइम ब्रांच 26 की व 19 की जॉइंट टीम टीम ने 13 फरवरी को पुलिस लाइन के सामने कार सवार को पिस्तौल दिखाकर 18 हजार रुपये व मोबाइल फोन स्नैच करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। जो इस वारदात का मास्टरमाइंड है। आरोपियो की पहचान हरमीत सिंह उर्फ मीत लालड़ू जिला मोहाली और रविंद्र सिंह उर्फ बब्बू गांव पभभात मोहाली निवासी के रूप में हुई है।- रविवार को एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी की रात को आरोपियों ने पुलिस लाइन के सामने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने कार सवार को पिस्तौल दिखाकर 18 हजार रुपये व मोबाइल फोन और कार की चाबी छीन ली थी और फरार हो गए थे। आरोपियों के पास से 9 हजार रुपये व वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कर बरामद कर ली है। इस ऑपरेशन में सेक्टर 26 के एसआई मांगेराम के द्वारा टीम को लीड करते हुए पीएसईआई सुखबीर सिंह, एएसआई विनोद कुमार , एएसआई धनीराम, एएसआई जगपाल सिंह व मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार शामिल थे। जॉइंट टीम के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।