ज्वेलरी की दुकान पर फायर कर लूटने की कोशिश, घटना सीसीटीवी में कैद

  • बदमाशों ने चार फायर किए
    पंचकूला। शहर में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि सरेआम लूट की वारदात को अंजाम देने से नही डर रहे है। वीरवार की रात को गांव मदनपुर में 4 नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। दुकानदार के हौसले के कारण लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम नही दे पाए और बिना लूट किये फरार हो गए। चारो लुटेरों के हाथ में पिस्तौल थी। बदमाशों ने एक फायर दुकान के अंदर किया और तीन फायर बाहर किए। लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए। दुकानदार ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर चंडीमंदिर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें पहुची। मौके पर सिन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। सिन ऑफ क्राइम टीम ने मौके से सैंपल लिए।
  •  

  • लूट की कोशिश की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी है। मिली जानकारी के अनुसार, डेराबस्सी निवासी गुरिंदर पाल ने बताया की वीरवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने दुकान से जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान दो लड़के उनकी दुकान में पिस्तौल लेकर आए और पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देनी चाही। दुकानदार के विरोध करने पर एक आरोपी ने पिस्तौल निकलकर उन पर फायर किया। गोली दुकान की दीवार पर लगी। इसके बाद दुकानदार ने अपना बचाव करते हुए। हाथ मे पकड़ी चाबी मारने की कोशिश की तो आरोपी बाहर चले गए। उसके बाद शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदार आए। लोगो को इकट्ठा होते देख लुटेरे दुकान से बाहर भागने लगे और भागते हुए दुकान के बाहर 3 फायर किए। लूट की कोशिश की वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने दुकान की सीसीटीवी फुटेज को कैद में लिया ताकि आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *