- सेक्टर-20 शमशान घाट के पास दी वारदात को अंजाम
पंचकूला। दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी से लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है। कूरियर कंपनी का कैश लेकर जा रहे कर्मचारी को तीन बदमाशों ने डंडे से पिटा और बैग में रखे 6.62 लाख रुपये लूट कर फरार गए। इसके तुरंत बाद पीडि़त ने मामले की जानकारी मालिक को दी। मालिक ने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सेक्टर-20 थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बलटाना निवासी रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब 4 साल से गुलाटी ट्रेडर्स सेक्टर-26 चंडीगढ में कैश इक्ठा करने की नौकरी कर रहा है।
-सेक्टर-20 शमशान घाट के पास वारदात को दिया अंजाम
रामचंद्र रोज सुबह पंचकूला व चंडीगढ में कैश इक्ठा करने का काम करता है। रोज की तरह ही वह मंगलवार सुबह करीब 6.39 बजे पर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जीरकपुर से डेलीवरी लिमिटड कोरियर सर्विस पर गया और वहां से 1 लाख 73 हजार 56 रुपये लिए और अपने मालिक नितिन कुमार को फोन से मैसेज कर दिया। उसके बाद वह वहां से पीर मुच्छा में डेलीवरी लिमिटड कोरियर सर्विस पर पहुचा और वहां से उसने करीब 4 लाख 89 हजार 908 रुपये लिए और अपने मालिक को फोन पर मैसेज कर दिया। वहां से वह 7.38 बजे अपने मालिक के घर ढकौली में पैसे देने के लिए जा रहा था। जब पीडि़त सेक्टर-20 से शमशान घाट से थोड़ा आगे पहुंचा। तभी पीछे से तीन लडके स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आए और उसे गाली देकर मोटरसाइकिल को रोकने का ईशारा किया। पीडि़त ने मोटरसाइकिल को धीमा कर लिया। उसके बाद पीछे बैठे एक बदमाश ने पीडि़त को लात मारी। जिस कारण वह सडक़ के बाई साईड मोटरसाइकिल सहित गिर गया। उसके बाद एक लडक़े ने अपने हाथ में लिए बांस के डंडे से बहुत मारा और बैग छीनकर मौका से मोटरसाइकिल सहित तीनों बदमाश भाग गए। बैग में 6 लाख 62 हजार 964 रुपये थे।