दूल्हे को शादी में शगुन में मिले 21 लख रुपये वापस लौट आए

  • पंचकूला। सेक्टर 25 के रहने वाले सीमंत चौहान ने अपनी शादी में 21 लाख रुपये का शगुन लौटा कर समाज मे एक मिसाल दी है। पंचकूला के मोरनी रोड पर स्तिथ रिसोर्ट में शादी के दौरान दूल्हे ने शगुन में मिले 21 लाख रुपये लड़की वालों को वापस लौटा दिए और शगुन के तौर पर 101 रुपये लेकर सात फेरे लिए।

  • जहां एक तरफ आज भी समाज में दहेज प्रथा का चलन है, वही सीमंत 21 लाख रुपये शगुन के लौटा के समाज में एक मिसाल दी है। सीमंत की शादी 2 मार्च को मोरनी रोड पर एक रिसोर्ट में हुई है। शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा सीमंत चौहान लाखों रुपये के नोट वापस कर सिर्फ 101 रुपये का शगुन लेकर शादी की। इस वीडियो में दूल्हे के पिता वधु के पिता से कह रहे है कि वह सिर्फ उनकी बेटी से अपने बेटे की शादी कराना चाहते हैं। वह किसी भी प्रकार से पैसा नहीं चाहते। सीमंत चौहान और उनके पिता का कहना है कि दहेज जैसी प्रथा हमारे समाज में चल रही है और इसको मिटाने का प्रयास उनके बेटे द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि वे राजपूत समाज से हैं और दहेज प्रथा बहुत पुरानी है और इसको मिटाने के लिए उन्होंने एक छोटा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा न्यूजीलैंड में नोकरी करता है। उन्होंने कहा है कि वह लोगों से अपील करते हैं कि अच्छे रस्मो रिवाज से शादी करें, लेकिन दहेज लेना बंद करें। उन्होंने कहा है कि आज के समाज में दहेज प्रथा बंद होनी चाहिए क्योंकि यह एक विनाश का कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *