पंचकूला। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने कालका क्षेत्र के एक होटल में चल रही कसीनो पार्टी पर छापा मारते हुए महिलाओं सहित 68 लोगों को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब, कैश और वाहनों की बरामदगी हुई है।
संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर डिटेक्टिव स्टाफ, क्राइम ब्रांच, और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमों ने यह संयुक्त कार्रवाई की। जिले में नशे और जुए पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को सूचना मिली थी कि कालका के गांव बाड़ स्थित ‘द डिवाइन – वन्स इन नेचर’ होटल में कसीनो पार्टी चल रही है। सूचना के आधार पर टीम ने छापा मारा।
पार्टी का माहौल और बरामदगी
पुलिस टीम जब होटल पहुंची, तो वहां तेज म्यूजिक चल रहा था, और कई युवक-युवतियां शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। मौके से 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 गड्डी ताश, 3 लाख 69 हजार रुपये नकद, और 20 वाहन बरामद किए गए। हिरासत में लिए गए लोग हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के निवासी हैं।
आरोपियों की पहचान और साजिश
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पार्टी का आयोजन देवेंद्र कुमार उर्फ कालू मलिक ने अपने साथियों संदीप शर्मा, सोहेल खान, रिक्की नंदा, मनीष शर्मा, बंटी, और होटल मालिक रतन बंसल व मैनेजर राजेंद्र के साथ मिलकर किया था। यह पूरी पार्टी अवैध रूप से आयोजित की गई थी और किसी भी प्रकार का लाइसेंस या परमिट मौजूद नहीं था।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशा और जुआ मुक्त पंचकूला के अभियान का हिस्सा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।