पंचकूला । सेक्टर 14 में मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों पर हमला करने का मामला सामने है। हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है। सेक्टर 14 थाना पुलिस घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह डायल 112 की गाड़ी पर बतौर इंचार्ज तैनात है और उनके साथ एसपीओ संजय कुमार और एसपी नुरून ड्राइवर तैनात है । मंगलवार रात करीब 8:30 बजे उनके पास सूचना आई थी कि पवन कुमार नाम के व्यक्ति को सेक्टर 14 ठेके के पास पीछे झुगी में रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे वहा उपस्थित लोगों ने दोबारा से शिकायतकर्ता पवन कुमार पर हमला कर दिया हेड कांस्टेबल रामचंद्र ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें संजय कुमार के सिर में चोट पहुची और रामचंद्र के आंख पर चोट पहुंची है। इसके बाद मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया। लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। इसके बाद घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।