पंचकूला। वार्ड नंबर 7 पार्षद उषा रानी की दुकान से मौजूदगी में मोबाइल चोरी हुई है। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 16 पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पार्षद उषा रानी ने बताया कि पुलिस चौकी के सामने सेक्टर 16 बुढ़नपुर में उनकी दुकान है। 3 फरवरी की शाम करीब 9 बजे वह दुकान पर थीं। रात 9.16 बजे लाल टोपी पहने के युवक उनकी दुकान पर आया और उस समय वह शिकायतकर्ता पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति को सामान दे रही थीं। उसी दौरान उक्त लाल टोपी वाले युवक ने उनके काउंटर से मोबाइल फोन लिया और बिना सामान खरीदे ही चला गया। कुछ देर बाद जब महिला पार्षद को मोबाइल की जरूरत हुई तो उन्हें मोबाइल नहीं मिला। उन्होंने दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें चोरी की वारदात कैद थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हैंडओवर कर दिया।”