- पंचकूला। मंदिर में पूजा करने गए व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मंदिर से मोबाइल चोरी करने के बाद भगवान के दर्शन किए और आराम से चलाता बना। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को चोरी का पता चला और फोन की तलाश की। लेकिन फोन नहीं मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-12 निवासी जतिन चढ़ा ने दी शिकायत में बताया कि 27 जनवरी को वे सेक्टर-11 गीता मंदिर में पूजा करने गए थे। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जिसके बाद वे अपने स्तर पर मोबाइल फोन की तलाश करते रहे। लेकिन उन्हें मोबाइल फोन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई। जिसमें एक युवक टोपी वाली जैकेट पहने आया और भगवान के दर्शन करते हुए उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। उसके बाद आरोपी ने आराम से दूसरे भगवान के दर्शन किए और बाहर चला गया। पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है।