पंचकूला में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ हत्या की योजना बनाते किया गिरफ्तार

ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। एंटी नारकोटिक सेल की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई। रविवार शाम करीब 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा एल्ट्रोज कार में तीन युवक अवैध हथियारों के साथ किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज प्रवीन मलिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान  मनदीप गांव बतौड, पंचकूला, अमनदीप पिंजौर और विक्की फतेहाबाद निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड लिया है।
टीम ने सुखोमाजरी बाईपास हाईवे पर बने नए फ्लाईओवर के पास कार को रोका और उसमें बैठे तीनों युवकों को मौके पर काबू किया। तलाशी के दौरान मनदीप के पास से एक देसी पिस्टल (32 बोर) और चार जिंदा राउंड बरामद हुए। अमनदीप के पास से भी एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा राउंड मिले, जबकि विक्की के पास से एक देसी कट्टा (315 बोर) और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ।
तीनों युवकों ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वे किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे थे और उसके लिए फोटो व लोकेशन जंगी एप के माध्यम से मिलने वाली थी। तीनों के पास से बरामद हथियार बिना लाइसेंस और परमिट के पाए गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना पिंजौर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *