वेदा क्लब में परोसा जा रहा था हुक्का, पुलिस ने 8 हुक्के किए बरामद


  • पुलिस ने मैनेजर समेत मालिकों के खिलाफ किया मामला दर्ज
    पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित वेदा क्लब में प्रतिबंध के बावजूद हुक्का परोसा जा रहा था। गुप्त सूचना पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने छापेमारी कर 8 हुक्के बरामद किए है। पुलिस ने मौके से मैनेजर अशीष कुमार जीरकपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वेदा क्लब के मैनेजर सहित मालिक दीपक चंडीगढ निवासी, राज व प्रतीक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, रविवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 में वेदा क्लब में प्रतिबंध के बावजूद ग्राहकों को हुक्का पिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित करके अधिकारियों के निर्देशानुसार रेड की गई। मौके से ड्रग्स इंस्पेक्टर को मौका पर आने के लिए फोन से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद क्लब में रेड की गई। क्लब में पुलिस को मैनेजर आशीष कुमार मिला और क्लब में कुल 8 हुक्के चिलम सहित चलते हुए पाए गए। पुलिस ने हुक्कों को कब्जे में लेकर मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *