- पंचकूला। सेक्टर 16 शोरूम के मीटर बॉक्स में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण धुंआ दूसरी मंजिल पर बने हाटट्रोन इंस्टिट्यूट तक पहुंच गया। इंस्टिट्यूट में उस समय करीब 25 बच्चे मौजूद थे। धुआं देख बच्चों में अफरा तफरी मच गई और वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इंस्टिट्यूट में समय टीचर भी मौजूद थे।
- आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। आग सूचना मिलते ही पफायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बच्चों को शोरूम की पिछली तरफ से शीशा तोड कर बाहर निकला गया। इस दौरान मौके लोगों की भीड़ जमा होगी। आग सूचना मिलते ही सेक्टर 14 थाना पुलिस और चंडीगढ़ की फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल अकबर काबू पा लिया गया है।