चलती गाड़ी में लगी आग, गाड़ी सवार बाल-बाल बचा

पंचकूला। सेक्टर 20 हाइवे के पास एक चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गाड़ी सवार बाल-बाल बचे लेकिन गाड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की सुबह 8.30 बजे की है। जब पंचकूला के कृष्ण खत्री अपनी टाटा सफारी गाड़ी से जीरकपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर 20 अंडरपास के पास पहुंचे कि गाड़ी की शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई। आग लगते ही वह गाड़ी से बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते गाड़ी के पेर इंजन और गाड़ी के भीतर में आग पकड़ ली। जिसके तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर आगजनी की सूचना दी। मोके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी के भीतर रखा सामान व इंजन जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *