- शव के पास से सिरिंज व फॉलपेपर मिला
पंचकूला। सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित टॉयलेट में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार देर रात अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक को टॉयलेट के अंदर पड़ा देखा। उसने तुरंत इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर को सूचना दी। इसके बाद युवक को टॉयलेट से निकलकर इमरजेंसी वार्ड में लाया गया और उसकी जांच की गई तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। शव के पास से एक सिरिंज फॉयल पेपर मिला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी सेक्टर 6 पुलिस को दे दी गई है। - मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11:30 बजे नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बने टॉयलेट में एक सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को औंधे मुंह दिखा । उसने तुरंत इसकी जानकारी डॉक्टर को दी। इसके तुरंत बाद युवक को निकाल कर स्ट्रेचर पर लेटाया गया और उसकी जांच की गई तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। इसके बाद घटना की जानकारी सेक्टर 6 पुलिस चौकी को दे दी गई है। बता दे नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से कई लोगों को सिरिंज चुराते हुए पकड़ा गया है। उसके बाद भी लोग अस्पताल नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी अस्पताल में कई आपराधिक घटनाएं हो चुके हैं कुछ समय पहले ही एक नवजात बच्चे का शव भी अस्पताल के टॉयलेट में मिला था।