पंचकूला। पिंजौर के अमरावती स्थित घर के सामने खड़ी होंड सिटी और किया सेल्टॉस कार चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर पहले घर में घुसा और दोनों कारों की चाबियां चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके के कुछ देर बाद आरोपी होंडा सिटी कार घर से कुछ दूरी पर छोडक़र चाबी कार में रखकर फरार हो गया। पिंजौर थाना पुलिस ने कार मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अमरावती निवासी वरिंद्र फुटेला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 2 अगस्त की सुबह 3.45 पर एक युवक उनके ड्रॉइंग रूम के गेट से घर के अंदर घुसा और कुछ मिनट बाद ही घर से दोनों कार की चाबियां लेकर बाहर निकल गया। पहली कार किया सेल्टॉस चोरी कर लेकर गया और उसके कुछ देर बाद होंडा सिटी कार चोरी कर लेकर गया। सुबह करीब 6 बजे शिकायतकर्ता के बेटे ने जिम जाने के लिए जब चाबी की तलाश की तो नहीं मिला और उसके बाद घर के बाहर देखा तो दोनों कार बाहर नहीं थी। जिसके बाद तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दी। पिंंजौर थाना पुलिस मामला दर्ज चोर की तलाश में जुट गई है।