पंचकूला। रायपुररानी के स्क्रीनिंग प्लान्ट के मालिक ऑनलाइन पार्ट टाइम पैसे कमाने का झांसा देकर 27 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 12 साइबर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 26 निवासी रजिंदर सिंह का रायपुररानी में स्क्रीनिंग प्लान्ट है। 12 फरवरी 2024 की सुबह करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें पार्ट टाइम काम कर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के बारे में बताया गया था और साथ ही एक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए लिंक दिया गया था। पीड़ित ने ग्रुप ज्वाइन किया और उसमें उसे जन्मतिथी और कहां के रहने वाले हैं उसके बारे में पूछा और पीड़ित ने बता दिया। 14 फरवरी को दोबारा एक महिला ने पीड़ित को कॉल कर ऑनालइन पैसा कमाने के बारे में बताया और उसकी फोटो व्हाट्सएप पर भी भेजा। भरोसा में आकर पीड़ित ने ग्रुप ज्वाइन किया और पहली बार 10 हजार रुपए इन्वेस्ट किया तो उसके बदले 15000 रुपए मिले। उसके बाद दोबारा से 10 हजार और 19847 रुपए जमा करवाया र उसके बादले में 40 हजार वापिस मिले। चौथी बार 60 हजार रुपए दो बार में इन्वेस्ट किया। इसके बाद लगातार आरोपी पैसा मांगते रहे और पीड़ित इस आस में जमा करवा रहा था कि उसके पैसे किसी तरह वापिस एक बार आ जाए। एफआईआर के मुताबिक पीड़ित ने करीब 12 से 13 बार में करीब 27 लाख रुपए जमा करवा दिया। उसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने मामले की जानकारी पुलिस व परिजनों को दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।