पंचकूला। सेक्टर 16 में रिक्शा से घर जा रही महिला के कानों से बाइक सवार स्नैचरों ने सोने की बालियां छीन ली और मौके से फरार हो गए। रिक्शे का पीछा करने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सेक्टर 14 थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
16 निवासी अनीता अरोड़ा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे के वे पति के साथ सेक्टर 9 स्थित अपनी दुकान बंद करके रिक्शा से घर जा रही थी। जैसे ही वे घर पर पहुंची तभी बाइक पर दो आरोपी आए और एक आरोपी ने रिक्शा पर चढ़कर उनके कानो से दोनों बालिया छीन ली और चंद मिनट में मौके से फरार हो गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी । पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंची और क्राइम ब्रांच की टीम में भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। उसके बाद फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।