ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला।पिंजौर के खोखरा गांव में मजदूरी करने वाले सुनील कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरोपी की पहचान नंदू के रूप में हुई है, जो पिंजौर में किराये पर रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि 3 मई को सुनील काम पर गया था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। पत्नी नन्ही देवी ने फोन किया तो एक बार “हैलो” सुनाई दी और फिर फोन बंद हो गया। अगली सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सुनील को आखिरी बार आरोपी नंदू के साथ जाते हुए देखा गया था।
दोपहर में परिजनों को एक वीडियो मिला, जिसमें एक शव नजर आ रहा था। कपड़ों और चेहरे से पहचान कर मृतक की पत्नी ने उसे सुनील के रूप में पहचाना।
जांच में सामने आया कि नंदू और सुनील ने साथ में शराब पी थी। इसी दौरान नशे और गुस्से में आकर नंदू ने चाकू और पत्थर से हमला कर सुनील की हत्या कर दी। बताया गया है कि आरोपी अपनी पत्नी से अलग रहता था और सुनील उसे इसी बात पर ताने देता था।
मढ़ावाला चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पिंजौर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।