पंचकूला। कोहरे में एक्सीडेंट से बचाव को लेकर आरटीए विभाग ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया है। मंगलवार को आरटीए हैरत जीत कौर बराड़ ने सेक्टर 5 में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को जागरूक किया। कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय में हर स्तर पर सावधानी बरतें। वाहनों की रफ्तार इतनी रखें जिससे कि हादसा होने की आशंका न रहे। जिले में हर साल कई लोग सड़क हादसों के शिकार होते हैं। इसे देखते आरटीए ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही चालकों से लेकर आम लोगों को जागरूक करने का अभियान तेज कर दिया है। अगले कुछ दिनों तक आरटीए के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न इलाकों में जाकर न केवल वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाएंगे बल्कि चालकों से लेकर अन्य लोगों को जागरूक भी करेंगे।