- पंचकूला। आर्मी की वर्दी पहनकर टट्रैनों से आर्मी जवानों के सामान चोरी करन वाले आरोपी को चंडीगढ़ जीआरपी ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ फौजी (51) जिला संगरुर पंजाब निवासी के रूप में हुई है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को जीआरपी के अधिकारी गश्त करते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर-1 वेटिंग हाल के समीप एक व्यक्ति फौजी की वर्दी में कई बैग और सुटकेस के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया। उसकी आंखे भेंगी नजर आ रही थी। उसने पुलिस कर्मियों को चैकिंग करते देखा तो मुंह नीचे करके बैठ गया। पुलिस कर्मियों को व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस ने व्यक्ति का को काबू करपूछताछ की और अपना आई कार्ड दिखाने को कहा। वह आई कार्ड दिखाने में आना कानी करने लगा और आई कार्ड पेश नहीं कर सका पुलिस ने व्यक्ति के पास रखे बैग और सुटकेस के सामान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बैग और सुटकेश उसने फौजी की ड्रैस पहनकर फौज के जवान के साथ मेल मिलाप करके धोखे से हरिद्वार, मथुरा, कोटा, नई दिल्ली और बन्य जगहों से पिछले चार महीनों से लगातार चोरी किए हैं। पुलिस ने बैग और सुटकेश की जांच की तो उसके अंदर से कपड़े, तीन मोबाइल फोन, 42 हजार 500 रुपये कैश और अन्य सामान बरामद हुए। जीआरपी ने सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।