पेट्रोल पंप के समीप हॉर्टिकल्चर वेस्ट में लगी भीषण आग, 5 घंटे से फायर कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए

पंचकूला। इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 स्तिथ नगर निगम के हॉर्टिकल्चर वेस्ट में रविवार सुबह करीब 6.30 बजे भीषण आग लग गई। हॉर्टिकल्चर वेस्ट को पेट्रोल पंप के साथ खाली प्लॉट में इकट्ठा कर के रखा किया गया था। मौके पर फायर बिग्रेड की करीब 30 गाड़ियां पहुंच चुकी है और फायर कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया फेस एक स्थित पेट्रोल पंप के साथ खाली प्लॉट में नगर निगम द्वारा पिछले 2 साल से हॉर्टिकल्चर वेस्ट रखा जा रहा था। रविवार सुबह अचानक ही वेस्ट में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते हैं। आग चारों तरफ फैल गई। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई ।सूचना पाते ही फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। आग पेट्रोल पंप के समीप तक पहुंच चुकी थी। इस हादसे में गनीमत यह रही की फायर बिग्रेड कर्मचारियों द्वारा समय रहते आग को पेट्रोल पंप तक पहुचने से पहले बुझा दिया गया। नहीं तो हादसा काफी भयंकर हो सकता था। मौके पर चंडीगढ़ और पंजाब से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है। सुबह करीब 11:30 बजे तक फायर कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं । आग की सूचना पाते ही विधायक,नगर निगम कमिश्नर, मेयर, पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। मौके पर एनडीआरफ टीम को भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *