मौके पर पुलिस जांच करती हुई
पंचकूला। मोरनी स्थित होटल में मिलने पहुचे युवक व महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मंगलवार रात महिला को मौत हो गयी थी। महिला की मौत के कुछ घंटे बाद युवक की भी मौत हो गई। युवक के शव को फिलहाल सेक्टर 6 जनरल अस्पताल के मॉर्चरी मे रखवा दिया गया है। बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की पहचान अमनदीप बरवाला निवासी औऱ महिला की पहचान जसबीर कौर अंबाला निवासी के रूप में हुई है।
मृतक अमनदीप का फ़ाइल फ़ोटो
दोनों की जान पहचान कई महीनों से थी। बता दें कि मंगलवार की शाम 5 बजे मोरनी-रायपुररानी सड़क स्थित नैंसी होटल कमरा न में महिला का शव मिला था जबकि युवक बेसुध हालत में मिला था। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर चंडी मंदिर थाना पुलिस, सिन ऑफ क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की टीम में पहुंची थी। मोरनी पुलिस चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे अमनदीप की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने चंडीगढ़ सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम वीरवार को होगा। बुधवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों पक्षों में से किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है।