घटना का सीसीटीव फुटेज आया सामने
पंचकूला। सेक्टर 15 में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ स्नैचिंग की वारदात का मामला सामने आया है। बाइक से आए दो स्नैचर में से एक ने महिला के एक कान से बाली छीनी और जैसे ही दूसरे कान से बाली छीनने की कोशिश की कि उसी समय महिला ने एक थप्पड़ स्नैचर को जड़ दिया। जिसके बाद स्नैचर मौके से बाइक सवार के साथ फरार हो गया। हादसे में महिला के दोनों कानों से खून बहने लगे और उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी अपने बेटे और जानकारों को दी। मौके पर तुरंत सेक्टर 15 पुलिस चौकी की टीम, सेक्टर 14 पुलिस थाना की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी स्नैचर को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है।
सेक्टर 7 निवासी चंपा रानी ने बताया कि वह सेक्टर 7 से ऑटो से पंचकूला सेक्टर 15 आईं और मार्केट के पास से पैदल अपनी बहन माया के घर जा रही थीं। जैसे ही वह मकान नंबर 27 के पास पहुंची कि पीछे से एक लड़का उनके पास आया और उनके एक कान की बाली छीन ली। दूसरे कान की बाली छीनने लगा कि महिला ने शोर मचाया और स्नैचर के एक थप्पड़ जड़े। जिसे देख स्नैचर घबरा गया और वह एक कान की बाली लेकर कुछ दूरी पर इंतजार कर रहे बाइक सवार के साथ फरार हो गया। महिला की शिकायत पर सेक्टर 14 पुलिस थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।