पंचकूला। एमडीसी सेक्टर-6 स्थित घर के बाहर खड़ी कार से लैपटॉप चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। एमडीसी थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, एमडीसी सेक्टर-6 निवासी राजीव जिंदल ने दी शिकायत में बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे वे अपने घर पहुंचे थे और फोन पर बात करते हुए अंदर चले गए। उन्होंने अंदर से अपने बेटे को कार से बैग लाने को कहा। उनके बेटेे ने बताया कि कार में बैग नहीं है। उनके बैग में लैपटॉप व जरूरी दस्तवेज थे। इसके बाद उन्होंने ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।