पंचकूला । पिंजौर के गांव चरनिया के समीप तेज रफ्तार टिपर ने बाइक सवार को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित जिला सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। पिंजौर थाना पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस के अनुसार अखिल मिश्रा बरोटीवाला हिमाचल प्रदेश निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जनवरी के कारण कंपनी में छुट्टी थी और वह अपने घर पर मौजूद था। उसका साडू मोहित शुक्रवार को छुट्टी के दिन गांव चरणीय पिंजौर में दूध लेने गया था। शिकायतकर्ता को फोन पर सूचना मिली कि उसके साडू का एक्सीडेंट हो गया है और वह सिविल अस्पताल कालका में भर्ती है। सूचना पाकर शिकायतकर्ता अस्पताल पहुंचा । जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मोहित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके साडू के मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गया टिपर का अगला टायर मोहित के सर को कुचला हुआ निकल गया और पिछले टायर भी उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।