ग्राउंड रिपोर्ट, पंचकूला। सेक्टर 19 में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने पार्किंग में खड़ी तीन स्कूल बसों के शीशे तोड़कर टूलबॉक्स चुरा लिए। चोरों ने वारदात को अंजाम देते समय बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह बस मालिक हरिश्चंद्र को हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
