ग्राउंड रिपोर्ट,पंचकूला। होमगार्ड विभाग से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। ड्यूटी के लिए चौकी सेक्टर-19 जा रहे होमगार्ड जवान की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा जीरकपुर-शिमला हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब वह रोड क्रॉस कर रहे थे। ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक घटनास्थल पर ही बरामद हो गई है।