सेल्समैन से गन पॉइंट पर 95 हजार रुपये लुटे

  • रास्ते में पहले से खड़े बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
    पंचकूला। सेक्टर 25 में देर रात कैश लेकर जा रहे सेल्समैन से गन पॉइंट पर साढे 95 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत मलिक को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही चंडीमंदिर थाना पुलिसव व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। चंडीमंदिर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 19 निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब 2 साल से सेक्टर 25 होलसेल सुपर मार्केट में बतौर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। वह रोज की तरह शनिवार रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद करके पूरे दिन का कैश लेकर अपने मालिक के घर सेक्टर 24 जा रहा था। उसके पास करीब 95 हजार 500 रुपये थे। जो उसने एक्टिवा की डिग्गी में रखा था। जब वह रात करीब 9:30 बजे सेक्टर 25 जीएसटी भवन के सामने पहुंचा तो मोड पर पहले से दो लड़के खड़े थे। वह एकदम से उसकी एक्टिवा के आगे आकर उसकी एक्टिवा का रोक लिया। एक लड़के ने हेलमेट पहना हुआ था। उसने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल और उसकी कनपटी पर लगा दी और दूसरे लड़के ने ऊपर वाली जब से चाकू निकाला उसकी पीठ पर लगा दिया। उसी समय दो लड़के और आए उन्हें अपने मुंह मफलर से ढके हुए थे। उनमें से लड़के ने एक्टिवा की चाबी से डिग्गी खोली और उसमें रखें पैसे निकाल लिए और पीड़ित को धक्का देकर गिरा दिया। जिसके सभी लड़के वहां से खड़ी मारुति कार और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत इसकी जानकारी अपने मालिक को दी। उसे समय बाद पीड़ित का मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *