पंचकूला। इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पिंजौर के बुर्ज कोटिया की झाड़ियां में 2 दिन की बच्ची को उसके परिजनों ने फेंक दिया। बुधवार सुबह करीब 11 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो लोगों को बच्चों के बारे में पता चला। इसके तुरंत बाद लोगों ने बच्ची की जानकारी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पाते ही अमरावती चौकी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। बच्चे करीब 2 दिन की बताई जा रही है। फिलहाल बच्ची का उपचार सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के निक्कू वार्ड में चल रहा है।